प्रथम क्षेत्रीय पंचगव्यसम्मेलन जयपुर राजस्थान

में आप सभी सादर आमंत्रित हैं अपने मित्रों और परिवार के साथ हैं इस सम्मेलन की सबसे बड़ी विशेषता स्थान का चुनाव संत शिरोमणि श्री दादू जी महाराज की निर्वाण स्थली भैराणा धाम जो प्रकृति की गोद में बसा हुआ बहुत ही रमणीक स्थान है

इसमें एक तरफ पहाड़ और दूसरी तरफ मिट्टी के टीले अपनी सुंदर छटा बिखेरते हुए ऐसे सुंदर स्थान के आप दर्शन कर पाएंगे तथा जो भी गव्यसिद्ध भाई बहिन पधारेंगे उन से सहयोग रूप ₹1000 रखा गया है लेकिन समिति के निर्णय अनुसार उनके साथ आने वाले परिवार जन एवं मित्र गण निशुल्क रहेंगे उनसे किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा केवल गव्य सिद्ध से ही यह राशि ली जाएगी

13 मार्च साईं काल आप सम्मेलन स्थल पहुंच सकते हैं भोजन की व्यवस्था वही रहेगी और 15 तारीख को साईं काल प्रस्थान रहेगा गौ माता के महत्व को लोग समझ सके और पंचगव्य चिकित्सा पद्धति का प्रचार प्रसार हो सके राजीव भाई का स्वपन स्वदेशी का प्रचार हो सकें

इसके लिए जगह जगह पर गुरु जी द्वारा इन सम्मेलनों की व्यवस्था की जाती है आप सभी गौभक्तों से निवेदन है कि आप समय पर पधार कर इस की शोभा बढ़ाएं और पुन्यभूमि पर आकर संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बनाएं

यह स्थान जयपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर अजमेर रोड पर है अजमेर की तरफ से आने वाले गव्य सिद्धो को जयपुर आने की आवश्यकता नहीं है वो रास्ते में ही दूदू के पास मोकमपुरा मोड पर उतर सकते हैं बाकी जयपुर पहुंचकर वाया आकोदा नागौर जाने वाली बस में बैठे- भैराणा उतर जाये

Jaipur Rajasthan Panchgavya Sammelanam on 14-15 March 2020

Contact
Anitha Ji
Santh Ramratandas swamy – 6350208951
Vishal Gupta – 9760035888

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *