Panchgavya Vidyapeetham

पंचगव्य विद्यापीठम

हमारा नारा

1) गोमाता से निरोगी भारत
2) गोमाता से असाध्य नहीं कोई रोग.

हमारा लक्ष्य

भारत के सभी जिलों में पंचगव्य चिकित्सा केंद्र एवं पंचगव्य चिकित्सा शिक्षा की उपलब्धता.

आइये ! साथ मिल कर बढ़ें ! आइये ! राष्ट्र निर्माण के इस यज्ञ में साथ आइये ! पंचगव्य विद्यापीठम एक शैक्षणिक आन्दोलन है, भारतीय चिकित्सा विधा को भारत में फिर से स्थापित करने के लिए. पंचगव्य विद्यापीठम के प्रयास से लुप्त हो गयी “नाडी और नाभि विज्ञान” फिर से पुनर्जीवित हो रही है. गौमाता के गव्यों (गोमय, गोमूत्र, क्षीर, दधी, मक्खन, छाछ, घी, भस्म, गोस्पर्श) से भारत की अर्थव्यवस्थता ऊंची उठेगी – भारत समृद्ध बनेगा। भारत के लोगों का स्वास्थ्य सुधरेगा – भारत में श्रम बढ़ेगा। गव्यों के सेवन से युवा पीढ़ी का मन बदलेगा – राष्ट्रियता कूट-कूट कर भरेगी। भारतीय कृषि नैसर्गिक होगी – देसी बीज बचेगा, उत्पादन बढ़ेगा। भारत भूमि में जिस दिन फिर से 100 करोड़ गोमाता हो गयी – फिर से श्रीरामचन्द्र, श्रीकृष्णचन्द्र जैसे पुरुषोत्तम, महानतम योद्धा पैदा लेकर सृष्टि का उद्धार करेंगे। इसलिए गोमाता को उपयोगी, लाभकारी बनाकर उसकी रक्षा करने की भूमिका में आयें।

पंचगव्य विद्यापीठ के अंतर्गत वयस्क लोगों के लिए पंचगव्य चिकित्सा विज्ञान, तमिलों की सिद्ध चिकित्सा, पारंपरिक आयुर्वेदिक सहित कुछ अन्य थेरेपियों की शिक्षा दी जाती है. जिसमें मुख्य रुप से वृद्ध आयुर्वेदा, सेल थेरेपी (आयुर्वेद कि यूरोपीय विधी). इसके अलावा कुछ और चिकित्सा शास्त्रों का शिक्षण कार्य होता है. जिसमें 1) एडवांस डिप्लोमा इन पंचगव्य थेरेपी और 2) इंटीग्रेटेड पंचगव्य थेरेपी.

इसके अलावा विशेष अल्प समय पाठ्यक्रम भी कराया जाता है यह पाठ्यक्रम उन लोगों के लिए है जो किसी भी पैथी के चिकित्सा पद्धति में सेवा दे रहे हैं इस पाठ्यक्रम को कई भारतीय भाषाओं में संचालित करने के लिए भारत के ज्यादातर प्रदेशों में विस्तार केंद्र है. जहां मलयालम, तमिल, तेलुगू, मराठी, गुजराती, हिंदी, उड़िया, संथाली, मगधी और गढ़वाली भाषाओं में पाठ्यक्रम कराए जाते हैं

विद्यापीठ में वर्ष 2011 से 2020 तक लगभग 6000 से ज्यादा लोगों को इस कार्य के लिए प्रशिक्षित किया गया है. छोटे बड़े सैकड़ों शोध किए हैं इसका परिणाम है कि सभी बड़े शहरों में आज प्रतिदिन करोड़ों रुपए का गव्य उत्पादन की बिक्री है. जिसका सीधा लाभ गौपालकों को और गौशालाओं को मिल रहा है. जीवन की हर आयाम से जुड़ी हुई वस्तु हर पर्व त्योहार पर जुड़ी हुई वस्तुओं से सभी स्वदेशी केंद्र भरे पड़े हैं

Our slogan

1) Healthy India from Gomata
2) No disease incurable from Gomata.

Our goal

Availability of Panchgavya Medical Center and Panchgavya Medical Education in all districts of India.

Come! Grow together Come! Come together in this yagna of nation building! Panchgavya Vidyapeetham is an educational movement to reestablish the Indian medical system in India. Panchagavya Vidyapeetham’s efforts to restore the “pulse and navel science” are being revived again. Gaumata’s gavya (Gomay, Gomutra, Ksheer, Dadhi, Butter, Buttermilk, Ghee, Bhasma, Gospar) India’s economy will rise – India will prosper. Health of the people of India will improve – Labor will increase in India. Consumption of gavya will change the mind of the younger generation – nationalism will be filled within every indian. Indian agriculture will be natural – indigenous seeds will be saved, production will increase. The day in India land again 100 crores Gomata has been made – once again, Purushottam, the greatest warrior like Shri Ram Chandra and Shri Krishna Chandra will be born and will save the world. Therefore, come into the role of protecting Gomata by making it useful, beneficial.

Under Panchgavya Vidyapeeth, education of Panchagavya medical science, Siddha medicine of Tamils, traditional Ayurvedic and some other therapists is imparted to adult people. Which mainly consists of aged Ayurveda, cell therapy (European method of Ayurveda). Apart from this, teaching work of some other medical scriptures is done. Which includes 1) Advanced Diploma in Panchgavya Therapy and 2) Integrated Panchgavya Therapy.

Apart from this, special short term courses are also offered. This course is for those who are serving in the medical system of any pathy. There is an extension center in most of the states of India to conduct this course in many Indian languages. Where courses are offered in Malayalam, Tamil, Telugu, Marathi, Gujarati, Hindi, Oriya, Santhali, Magadhi and Garhwali languages.

More than 6000 people have been trained in this vidyapeetham from the year 2011 to 2020. Hundreds of small and big researches have been done, the result of this is that in all the big cities, today there is sale of millions of rupees worth of panchgavya products. The direct benefits of which are being extended to the Gopalaks and the Gaushalas. All the swadeshi centers are filled with things connected on every festival and Everything related to every dimension of life.

2541

MEMBERS

237

AWARDS

2764

DOCTORS

43778

PATIENTS

TESTIMONIALS

आइये ! राष्ट्र निर्माण के इस यज्ञ में साथ मिल कर बढ़ें !

  • Clientfdsa Image

    श्री हरेश भाई शाह

    पंचगव्य से अपना उपचार करवाने के मात्र 6 माह के भीतर ही उनका पूरा एक्जिमा जड़ से ठीक हो गया और उसका निशान भी पूरी तरह से खत्म हो गया|

  • Clientfdsa Image

    श्री चंदूलाल पटेल

    इस पंचगव्य चिकित्सा पद्धति का अपने संपर्क में आने वाले रोगियों के बीच प्रचार करके उनका जीवन भी बचा रहे है|

  • Clientfdsa Image

    श्री नारायण स्वामी

    गौशाला आए और अपना उपचार पंचगव्य से लेने का अनुरोध किया| उपचार शुरू करने के मात्र 3 दिन के भीतर ही इन्हे नींद आने लगी और 15 दिन में 5-6 घंटे सोने लगे तथा कब्ज भी ठीक हो गया

  • Clientfdsa Image

    श्रीमती गुणवंती देवी

    गौशाला में ही रहकर अपना उपचार पंचगव्य से करवाना चाहा| 15 दिन गौशाला में रहने के बाद मात्र कुल 1 माह में पूरी तरह से स्वस्थ होकर अब अपना जीवन सुखमय तरीके से व्यतीत कर रही है|

  • Clientfdsa Image

    श्री बी.के. मूर्ति

    चेन्नई के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट जो किडनी के कैंसर से पीड़ित थे, पंचगव्य से चिकित्सा लेने के बाद वे अब पूरी तरह से स्वस्थ है